Friday, January 6, 2017

कुछ आज कल के लड़को के बारे में......


अबके लरिकन का सुनो बड़ा अनोखा  हाल,
जरा जरा सी बात पर हो जाते है लाल,
हो जाते है लाल तुरत पिस्तौल उठावें  ,
टीवी, सूरा, पुकार, लाटरी से नेह लगावै ,
कहते जी.डी. सिंह लगा लो मुँह में फरिका ,
नहीं तो जिंदम  गया  करेंगे अबके लड़िका ।
  

By :- जी. डी. सिंह


2 comments: