Saturday, January 28, 2017

माता जी

माता  जी की कृपा से कटते कष्ट अनेक,
ऊँच नीच नहि मानती जिन का रास्ता नेक,
जिन का रास्ता नेक कभी वह नहि दुःख पावें,
कोई मुसीबत पड़े तासु से मातु बचावे,
कहते जी.डी.सिंह बात सबके हित  की,
बाल न बाका होय कृपा जिस पर माते की।

By :- जी. डी. सिंह

No comments:

Post a Comment